युवा मंथन मॉडल संयुक्त राष्ट्र

  • भारत सरकार के निर्देशन में श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में ''युवा मंथन मॉडल संयुक्त राष्ट्र'' का आयोजन किया गया। इस आयोजन को दो खंड में प्रस्तुत किया गया। 02 अप्रैल, 2024 को COP29 प्रतिनिधियों की एक बैठक और 08 अप्रैल, 2024 को अखिल भारतीय राजनीतिक दल की बैठक (AIPPM)।

    सीओपी-29 में विश्वविद्यालय के 13 विभागों के कुल 35 डिप्लोमा, स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया और
    उन्हें सौंपी गई भूमिकाओं को कुशलतापूर्वक निभाया। 8 अप्रैल, 2024 को 24 विभिन्न राज्यों का प्रतिनिधित्व करने वाले लगभग 30 छात्रों ने खिल भारतीय राजनीतिक दल की बैठक (AIPPM) में भाग लिया।

    यह बहुत गर्व की बात है कि COP-29 के दौरान छात्रों ने फ्रेंच, अंग्रेजी, जर्मन, मंदारिन, चीनी, कोरियाई, स्पेनिश, बांग्ला, तमिल, हिंदी आदि अंतर्राष्ट्रीय भाषाओं में अपने भाषण/प्रश्न-उत्तर/चर्चा आदि दिये।

    ऑल इंडिया पॉलिटिकल पार्टी मीट के दौरान छात्रों ने असम, गुजरात, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, त्रिपुरा, महाराष्ट्र आदि भारतीय राज्यों का प्रतिनिधित्व किया और संचार का माध्यम हिंदी और अंग्रेजी था।

    इसके अतिरिक्त, समन्वयक के रूप में आदित्य पंचोली और सह-समन्वयक के रूप में सुमिता त्रिपाठी के नेतृत्व में युवा संकाय सदस्यों (विभिन्न विभागों से) की एक टीम ने आयोजन की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

    दोनों दिन कार्यक्रमों का उद्घाटन माननीय कुलपति प्रो. मुरली मनोहर पाठक जी द्वारा एवं कुलसचिव श्रीमान्र संतोष कुमार श्रीवास्तव जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभिन्न संकायों के अध्यक्ष एवं अध्यापक उपस्थित हुए। प्रो. शिव शंकर मिश्र, प्रो. जयकांत सिंह शर्मा, ए.एस. अरावमुदन, प्रो. देवी प्रसाद त्रिपाठी, प्रो. संगीता खन्ना, प्रो. कल्पना जैन, प्रो. आदेश कुमार, प्रो. जगदेव शर्मा एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ. तारकेश्वर नाथ गिरि जी की गरिमामयी उपस्तिथि रही। माननीय कुलपति जी द्वारा सभी प्रतिभागियों एवं इस कार्यक्रम के आयोजन में संलग्न सभी सदस्यों को बधाई दी।

    • Photo_1
    • Photo_3
    • Photo_4
    • Photo 5
    • Photo 6
    • Photo 7
    • Photo 8
    • Photo 9