School of Adhunik Vidya

आधुनिक ज्ञान विभाग, आधुनिक विद्या संकाय के अंतर्गतकार्यरत है| इस विभाग के अंतर्गत शास्त्री स्तरतक के विद्यार्थियों को पर्यावरण एवं कंप्यूटर विज्ञान तथा आचार्य, एम्. फिल. एवं पी. एच. डी. के विद्यार्थियों को कंप्यूटर विज्ञान की शिक्षा दी जाती है| विभाग का मुख्य उद्देश्य है संस्कृत के छात्र-छात्राओ को विज्ञान के क्षेत्र में गुणात्मक शिक्षा प्रदान करना जिससे वे सूचना प्रौद्योगिकी के आधुनिक युग में रोज़गार के समुचित अक्सर प्राप्त कर सके|