विकास अनुभाग

विकास अनुभाग

विकास विभाग

श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रिय संस्कृत विश्विद्यालय का विकास अनुभाग मानव संसाधन विकास मंत्रालय/विo अo आयोग द्वारा निर्देशित योजनायों/ कर्येक्रमो को संचालित करने के उददेश से बनाया गया था/ इस तरह के कार्यक्रमों को सुचारू रूप से संचालन में अनुभाग महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है|

क्रियाकलाप एवं कर्त्तव्य:-

विकास अनुभाग के कर्तव्यों में मानव संसाधन विकास मंत्रालय/वि अ आयोग द्वारा निर्देशित योजनायों/ कार्यक्रमों का प्रभावी कार्यान्वयन शामिल है| यह अनुभाग इस सम्बन्ध में तय किए गए नियमों के अनुसार बहाय एजंसियो/ संस्थानों को ग्राउंड स्पेस, सेमिनार हाल तथा क्लास रूम के आवंटन काकार्य भी देखता है| इसके अतिरिक्त यह अनुभाग विo अo के विशेष सहायता कार्यक्रम, सेल्फ फाइनेंसिंग पाठ्क्रमो के शिक्षकों के भुगतान और संगोष्ठी/सम्मलेन/कार्यशाला व व्याखान-श्रंखला के संगठन का भी कार्य करता है|
विश्विद्यालय की स्वास्थ्य देखभाल इकाई, छात्र कैंटीन, राष्ट्रिय सेवा योजना और छात्र सुविधा केंद्र भी विकास अनुभाग के द्वारा संचालित होते है|

स्टाफ विवरण

faculty
क्रमांक फ़ोटो नाम विभाग पद
1 श्री महेश कुमार विकास सहायक
2 श्री राजेश कुमार विकास सहायक कुलसचिव
3 श्रीमती हिमानी शदानी विकास निजी सचिव