धर्म के प्रतिपादक वेद के अर्थ की मीमांसा को पूर्वमीमांसा कहते हैं। मीमांसा के विभिन्न आयामों पर जिज्ञासुओं को प्रवेश हेतु पं. श्री दुर्गाधर झा ने मीमांसा प्रवेशिका की मौथिली भाषा में रचना की थी, जिसका हिन्दी अनुवाद डाॅ. किशोरनाथ झा ने किया है। हिन्दी अनुवाद का सम्पादन प्रो. हरेराम त्रिपाठी एवं डाॅ. शिवशंकर मिश्र ने किया है। यह ग्रन्थ मीमांसा में प्रवेशार्थियों के लिए लाभप्रद है।
मीमांसा प्रवेशिका
-
लेखकप्रो. हरेरामत्रिपाठी एवं डाॅ. शिवशंकर मिश्रPublisher Nameश्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रिय संस्कृत विद्यापीठYear2009ISBN/ISSN NO.81-87987-32-4