दिनांक 22 जनवरी 2024 को विकसित भारत #2047 एवं अयोध्या में श्रीराम मन्दिर निर्माण एवं दिव्यमूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा के पावन उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय प्रांगण में श्रीरामसङ्कीर्तन, सुन्दरकाण्ड पाठ, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं दीपोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा पारम्परिक वेश भूषा में नृत्य, लोकगीत गायन, भजनकीर्तन की सुन्दर प्रस्तुतियां दी गई। दीपोत्सव कार्यक्रम में छात्रों, अध्यापकों, अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा विश्वविद्यालय में सैकड़ों दीपक जलाये गये।