दिनांक 14.08.23 को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर विश्वविद्यालय में एक चलचित्र एवं प्रदर्शनी के माध्यम से यह दर्शाया गया कि विभाजन के दौरान अपनी मातृभूमि को छोड़कर असंख्य लोग प्रभावित हुए, उस दौरान हुई हिंसा में असंख्य लोगों की मृत्यु हुई तथा बचे हुए लोग शरणार्थी हो गए।
माननीय कुलपति जी ने इस दु:खद दिवस को याद करते हुए विश्वविद्यालय परिवार सहित बलिदानियों को नम्र आँखों से नमन किया।