माननीय कुलपति प्रो. मुरलीमनोहर पाठक जी कि अध्यक्षता में विश्वविद्यालय प्रांगण में "गणतंत्र दिवस समारोह" बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गणतंत्रदिवस समारोह में माननीय कुलपति जी ने विश्वविद्यालय के NCC कैडेट (#महिलावर्ग एवं #पुरुषवर्ग) को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्मृति चिन्ह प्रदान किये। समारोह में माननीय कुलपति जी ने विश्वविद्यालय के #गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों को भी उनकी उत्कृष्ट सेवा, कर्तव्य निष्ठा के लिए #प्रशस्तिपत्र प्रदान किये।