26 जनवरी 2025 को 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर माननीय कुलपति महोदय ने विश्वविद्यालय परिसर में ध्वजारोहण समारोह का नेतृत्व किया तथा राष्ट्रगान गाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुरलीमनोहर पाठक जी ने की। इसके अतिरिक्त कुलपति महोदय ने विश्वविद्यालय में उत्कृष्ट योगदान के लिए तीन ग्रुप-सी कर्मचारियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए तथा एनसीसी कैडेट्स (पुरुष एवं महिला दोनों) को उनकी अनुकरणीय सेवा के लिए सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रो. सुंदरनारायण झा के नेतृत्व में वैदिक मंगलाचरण से हुई तथा इसका संचालन प्रो. मीनाक्षी मिश्रा ने किया।