आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत हर घर तिरंगा अभियान के लिए विश्वविद्यालय के मा. कुलपति प्रो. मुरलीमनोहर पाठक जी ने राष्ट्रीय ध्वज विश्वविद्यालय के सभी सदस्यों को वितरण कर राष्ट्रीय ध्वज को अपने घरों में फहराने की अपील की।
माननीय कुलपति जी ने #हरघरतिरंगा महोत्सव के दौरान सम्बोधित करते हुए बताया कि यह त्रिदिवसीय अभियान को उत्सव की तरह हर्सोल्लास के साथ मनाया जाये। उन्होंने कहा तिरंगा एक मशाल बनकर हमारी साँसो में बसा रहे और हम इन्हीं साँसों को आगे आने वाली पीढ़ियों को देते जाएं।