विद्यापीठ में दिनांक ०१.०२.२०१८ को प्रातः १० बजे शिक्षा शास्त्र विभाग में संचालित शिक्षण अधिगम केन्द्र द्वारा द्वि दिवसीय “अध्यापक शिक्षा में गुणवत्ता के मुद्दे एवं चुनौतिया ” विषय पर संगोष्ठी का उद्घाटन किया गया जिसकी अध्यक्षता माननीय कुलपति प्रो. रमेश कुमार पाण्डेय जी ने की , मुख्यातिथि प्रो. कपिल कुमार एवं सारस्वताथिति प्रो. के. पी. पांडेय जी थे | कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. अमिता पांडेय भारद्वाज थी|