विद्यापीठ में सतर्कता जागरूकता सप्ताह दिनांक 30/10/2017 से 04/11/2017 तक मनाया जा रहा है | दिनांक 30/10/2017 को प्रातः 10:30 बजे माननीय कुलपति महोदय की अध्यक्षता में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया | इसके बाद मुख्य वक्ता श्री महेश भारद्वाज द्वारा मेरा लक्ष्य –भ्रष्टाचार मुक्त भारत विषय पर व्यख्यान दिया गया | माननीय कुलपति महोदय, कुलसचिव महोदया, मुख्य सतर्कता अधिकारी ने अध्यापकों, अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्र एवं छात्राओं को संबोंधित किया |