मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम

  • विश्वविद्यालय के महिला अध्ययन केन्द्र एवं मनोवत्सल फाउन्डेशन, नई दिल्ली के संयुक्ततत्त्वावधान में दिनांक 21 मार्च, 2024 को विश्वविद्यालय की छात्राओं, प्राध्यापिकाओं तथा महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों हेतु “मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम” का आयोजन महिला अध्ययन केन्द्र के समिति कक्ष में किया गया। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. मुरली मनोहर पाठक ने की। कार्यक्रम में विशिष्टातिथि के रूप में विश्वविद्यालय के वित्ताधिकारी एवं कुलसचिव (प्रभारी), श्री संतोष कुमार श्रीवास्तव उपस्थित हुए । कार्यक्रम में मुख्यवक्ता मनोवत्सल फाउन्डेशन की संस्थापक एवं मनोवैज्ञानिक सुश्री वत्सला पाठक ने अपने व्याख्यान के माध्यम से बताया मानसिक स्वास्थ्य क्या है एवं इसका हमारे जीवन में क्या महत्त्व है, इसी के साथ मुख्यवक्ता के द्वारा उन पहलूओं से भी अवगत कराया गया कि मानसिक रूप से अस्वस्थ होने के कारण हमारे जीवन में क्या प्रभाव पड़ता है एवं इससे कैसे बचा जा सकता है। विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से समागत हिन्दी राजभाषा निरीक्षण समिति ने अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम को गरिमामय बनाया। विश्वविद्यालय की छात्राओं, प्राध्यापिकाओं तथा महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में भाग लिया। यह कार्यक्रम महिला अध्यनन केन्द्र की निदेशिका डॉ. सविता राय के संयोजकत्व में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन शोध सहायिका श्रीमती तरुणा अवस्थी ने किया।

    • Photo_1
    • Photo_2
    • Photo_3
    • Photo_4