दिनांक 25.1.23 को माननीय कुलपति जी एवं कुलसचिव (प्र) जी के सान्निध्य में वर्ष 2023-2024 के वार्षिक पञ्चांग का लोकार्पण संपन्न हुआ।इस अवसर पर प्रो. नीलम ठागेला- छात्रकल्याणपीठाध्यक्ष, प्रो. शिवशंकर मिश्र- विभागाध्यक्ष हिंदू अध्ययन, डॉ. विजय गुप्ता- सहायकाचार्य उपस्थित थे।