दिनांक 14.02.23 को वास्तुशास्त्र विभाग द्वारा विशिष्ट व्याख्यानमाला के उद्घाटन सत्र का अयोजन हुआ। इस सत्र की अध्यक्षता माननीय कुलपति प्रो. मुरलीमनोहर पाठक जी द्वारा की गई। इस सत्र में मुख्यवक्ता के रूप में प्रो. पी.एस.एन.राव, निदेशक, योजना तथा वास्तुकला विद्यालय, दिल्ली का NAVARITIH (New, Affordable, Validated, Research Innovation Technologies for Indian Housing) इस विषय पर व्याख्यान हुआ। विशिष्ट व्याख्यान माला का विषय प्रवर्तन वास्तुशास्त्र विभागाध्यक्ष, प्रो. देवी प्रसाद त्रिपाठी द्वारा किया गया। सत्र संचालन डॉ. देशबन्धु द्वारा किया गया।
इस उद्घाटन सत्र में वास्तुशास्त्र विभाग के सभी अध्यापक एवं शोधछात्र, छात्र उपस्थित थे। साथ ही वास्तुशास्त्र विषय में रुचि रखने वाले अनेक प्रतिभागियों द्वारा भी इस व्याख्यान माला में प्रतिभाग किया गया।