दिनांक 26 जनवरी 2024 को 75वें गणतंत्र दिवस पर विश्वविद्यालय प्रांगण में माननीय कुलपति प्रो. मुरलीमनोहर पाठक जी की अध्यक्षता में ध्वजारोहण, राष्ट्रगान हुआ साथ ही माननीय कुलपति जी ने विश्वविद्यालय में अपना विशिष्ट योगदान देने हेतु ग्रुप-सी के तीन कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया साथ ही एनसीसी केडेट्स (महिला एवं पुरुष) को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। प्रो. सुन्दरनारायण झा ने वैदिक मङ्गलाचरण द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम का सञ्चालन प्रो. मीनाक्षी मिश्रा द्वारा किया गया।