5 वा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2019 को प्रातः 7:00 बजे से 8:00 बजे तक माननीय कुलपति महोदय प्रो. रमेश कुमार पाण्डेय जी के निर्देशन में भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार विद्यापीठ में आयोजितकिया गया, जिसमें लगभग 400(चार सौ) छात्र छात्राएं, कर्मचारीगण तथा अध्यापकगण सम्मलित हुए| तदोप्रंत प्रातः 10:00 बजे से कर्मयोगी स्वामी विवेकानन्द जी के कर्त्तव्य एवं व्यक्तिव पर छात्रों द्वारा नाटक की प्रस्तुति की गई| समस्त कार्यकलापों का संयोजन योग विभाग के संयोजक/विभागाध्यक्ष प्रो. महेश प्रसाद सिलोड़ी द्वारा किया गया|