दिनांक 01.10.23 को माननीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर तथा माननीय कुलपति जी के कुशल नेतृत्व में विश्वविद्यालय द्वारा व्यापक स्तर पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 'एकतारीख-एकघंटा-एकसाथ' में कटवारिया सराय स्थित गुरु गोरखनाथ मन्दिर मेंआयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम के लिए विश्वविद्यालय के 47 शिक्षकों, 29 अधिकारी एवं कर्मचारी, 123 विद्यार्थियों, 34 अन्य क्षेत्रीय लोगों द्वारा पंजीकरण कराया गया तथा कार्यक्रम का विश्वविद्यालय के सभी सोशल मिडिया पेज पर प्रचार प्रसार किया गया।
उक्त कार्यक्रम में मा. कुलपति जी की धर्मपत्नी एवं परिवार के लोगों सहित, प्रो. पीयूषकांत दीक्षित, प्रो. देवी प्रसाद त्रिपाठी, प्रो. रचना वर्मा मोहन, प्रो. विनोद कुमार शर्मा, प्रो. एम जयकृष्णन, प्रो. प्रेम कुमार शर्मा , डॉ.टी.एन.गिरी, डॉ. सौरव दुबे, डॉ. सविता राय, डॉ. अनमोल शर्मा, डॉ. दीपक वशिष्ठ, श्रीमंजीत सिंह, श्री अंजनी कुमार राय, श्री ज्ञान चंद शर्मा, श्री राजकुमार तथा अन्य विभागों के अध्यापक, अधिकारी, कर्मचारी, छात्रगण, स्थानीय कटवारिया सराय ग्राम के विशिष्ट व्यक्ति तथा पावर ग्रिड के कुछ अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित कुल 250 से अधिक लोगों ने गुरु गोरखनाथ राम तालाब मन्दिर परिसर एवं आस पास के स्थानों पर स्वच्छता अभियान में भाग लिया।
आज सफ़ाई कार्य करते समय एवं स्वच्छ किये गये स्थलों के जीयोटैग्ड फ़ोटो लिये गये। फोटो एवं वीडियो को स्वच्छता ही सेवा पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया। माननीय कुलपति प्रो. मुरली मनोहर पाठक जी एक व्याख्यान में सम्मिलित होने हेतु गोरखपुर में उपस्थित थे उनके द्वारा वहीं लोगों को एकत्र कर स्वच्छता अभियान चलाया गया।
अभियान पूर्णतया सफल रहा।
जय हिन्द ॥
ई. रमाकान्त उपाध्याय
नोडल अधिकारी, स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम
श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली।