मानविकी विभाग द्वारा तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला

  • मानविकी विभाग, आधुनिक विषयपीठ द्वारा आयोजित भारतीय भाषाएँ : साहित्य, समाज और राजनीति का अंत: संबंध विषय पर आधारित त्रि-दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी (01 फरवरी से 03 फरवरी 2023 ) के उद्धघाटन सत्र में मुख्यातिथि के रूप में भारतीय जन संचार संस्थान, नई दिल्ली के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी जी उपस्थित हुए।
    सारस्वतातिथि के रूप में प्रो. कपिल कुमार जी उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय कुलपति प्रो. मुरलीमनोहर पाठक जी द्वारा की गई। तीन दिनों तक चली इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में देशभर के प्रतिष्ठित महानुभावों ने आकर भारतीय भाषाएँ : साहित्य, समाज और राजनीति का अंत: संबंध विषय अपने विचार प्रस्तुत किये।
    समापन सत्र में मुख्यवक्ता के रूप में प्रो.सुमित्रा कुकरेती, समकुलपति, इग्नू, नई दिल्ली एवं अध्यक्षता प्रो. रमेश कुमार पाण्डेय, वरिष्ठ आचार्य, हिन्दू अध्ययन द्वारा किया गया।

    इस त्रि-दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन प्रो. मीनू कश्यप द्वारा किया गया।