दर्शनशास्त्र पीठान्तर्गत, जैनदर्शन विभाग द्वारा दिनांक 12 दिसम्बर से 18 दिसम्बर 2022 तक सप्त दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला - संगोष्ठी का आयोजन किया।
यह राष्ट्रीय कार्यशाला - संगोष्ठी ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों प्रकार से संचालित हुई। संगोष्ठी का विषय तत्त्वार्थसूत्रग्रन्थस्वाध्याय ।
कार्यक्रम के संरक्षक प्रो. मुरलीमनोहर पाठक जी (माननीय कुलपति)
कार्यक्रम में प्रो. केदार प्रसाद परोहा, पीठाध्यक्ष- दर्शनशास्त्र का सान्निध्य भी प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम के निदेशक प्रो. वीरसागर जैन, संयोजक प्रो. अनेकान्त जैन, सह-संयोजक प्रो. कुलदीप कुमार (विभागाध्यक्ष- जैनदर्शन विभाग) द्वारा किया गया।