महिला अध्ययन केन्द्र
महिला अध्ययन केन्द्र द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय में संपूर्ण सप्ताह कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों के अन्तर्गत छात्र-छात्राओं हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं यथा दिनांक 01 मार्च, 2024 को समानता हेतु सशक्तीकरण विषय पर पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता, दिनांक 04 मार्च, 2024 को भारतीय नारी @ 2047 विषय पर निबन्ध लेखन प्रतियोगिता तथा दिनांक ।। मार्च, 2024 को जेंडर सशक्तीकरण और राष्ट्र विकास विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. मुरलीमनोहर पाठक जी के कर कमलों द्वारा प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप धनराशि तथा प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर वित्ताधिकारी एवं कुलसचिव (प्रभारी), श्री संतोष कुमार श्रीवास्तव जी ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
इसी क्रम में दिनांक 05 मार्च, 2024 को विश्वविद्यालय की छात्राओं, प्राध्यापिकाओं तथा महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों हेतु "महिला स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम" का आयोजन किया गया जिसमें विश्वविद्यालय के शैक्षणिक तथा प्रशासनिक विभागों के साथ ही आवासीय परिसर से महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया। इस कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ के रूप में मेडयोर हॉस्पिटल से डॉ. मेघा पंवार, (प्रसूति तथा स्त्री रोग विशेषज्ञ), मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी एवं शिक्षिका श्रीमती शशिबाला तथा केन्द्र की निदेशिका डॉ. सविता राय उपस्थित रहीं।